यमुनानगर: मनोहर सरकार की लाभकारी योजनाओं पर पहला हक गरीब का: कंवरपाल

WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: मनोहर सरकार की लाभकारी योजनाओं पर पहला हक गरीब का: कंवरपाल












यमुनानगर, 2 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश में भाजपा सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों को लेकर गुरुवार को स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने करनाल रैली में शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्हाेंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश में सुशासन कायम कर पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का मानना है कि सरकार व सरकार की जनहित योजनाओं पर पहला हक गरीब का है। विगत 9 वर्षों में मुख्यमंत्री ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों के उत्थान पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में ना तो कोई गरीब का हक छीन सकता है और ना ही कोई गलत तरीके से कोई अनुचित लाभ ले सकता है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का मुख्य उद्देश्य है कि सबसे गरीब अंत्योदय परिवारों की आय को बढ़ाना। ये वे परिवार हैं, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय एक लाख रुपये से कम है। इस योजना की सबसे अनूठी विशेषता यह है कि यह पूर्ण रूप से परिवार के समग्र उत्थान पर केंद्रित है। मुख्यमंत्री ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक की अपनी कार्यशैली को आधार मानकर काम किया।

25 दिसंबर, 2014 को मुख्यमंत्री ने सुशासन दिवस के अवसर पर सीएम विंडो की शुरुआत की, ताकि लोग चंडीगढ़ आये बिना ही अपनी बात सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा पाए और यह प्रयोग सफल भी हुआ। मुख्यमंत्री की अनूठी महत्वाकांक्षी योजना परिवार पहचान पत्र शुरू कर प्रदेश के सभी परिवारों का आर्थिक डाटा एकत्र करने का काम किया, जिसकी चर्चा देश भर में हुई।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story