यमुनानगर: मनोहर सरकार ने आमजन के लिए हितकारी योजनाओं को क्रियान्वित कियाः कंवरपाल

यमुनानगर: मनोहर सरकार ने आमजन के लिए हितकारी योजनाओं को क्रियान्वित कियाः कंवरपाल
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: मनोहर सरकार ने आमजन के लिए हितकारी योजनाओं को क्रियान्वित कियाः कंवरपाल














- कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी में अपने आवास पर सुनीं जन समस्याएं

यमुनानगर, 16 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवर पाल ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में मनोहरलाल सरकार ने 9 वर्षों में गरीबों को उनके सपने साकार करने के लिए कई योजनाओं को क्रियान्वित कराया है। आज देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। आने वाले समय में और भी तेजी से विकास कार्य करवाए जाएंगे।

मंत्री कंवर पाल ने यह बात शनिवार को जगाधरी स्थित अपने आवास पर जन समस्याएं सुनते हुए कही। उन्होंने लोगों की अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया और विभागाध्यक्षों से फोन पर बात कर आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यापक जनहित के कार्यों के लिए अधिकारियों को अपने स्तर पर ही त्वरित कदम उठाने चाहिए और ऐसे कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई कोताही ना की जाए।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा आमजन के हित में अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। जिनका जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। योजनाओं के ऑनलाइन होने से अब घर बैठे ही लोगों के काम हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल निरंतर जनहित के कार्यों के लिए तत्पर रहते हैं। सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है। लोगों का विश्वास सरकार में बढ़ा है। अंतिम व्यक्ति को विकास से जोड़ा गया है और उन्हें मुख्यधारा में शामिल किया गया है।

इस मौके पर जगाधरी भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा,मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story