जींद की मंजू शर्मा सुषमा स्वराज अवार्ड से सम्मानित
40 महिलाओं और 22 बालिकाओं को मुख्यमंत्री ने बांटे पुरस्कार
कैथल,10 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सुषमा स्वराज अवार्ड के तहत जींद जिला की मंजू शर्मा को 5 लाख रुपये की राशि का ईनाम व प्रशांसा पत्र देकर सम्मानित किया। करनाल की नई अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को 62 अवार्ड दिए। इनमें से 40 महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर इनाम दिया गया तो 22 बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहने पर पुरस्कृत किया गया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य स्तरीय समारोह के दौरान घटते लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए राज्य में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले जिला के उपायुक्तों व जिला कार्यक्रम अधिकारियों को पुरस्कार राशि व प्रशांसा पत्र देकर सम्मानित किया, इनमें प्रथम पुरस्कार के तहत फतेहबाद जिला के उपायुक्त जगदीश शर्मा व डीपीओ डॉ० दर्शना सिंह को 5 लाख रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए अम्बाला की उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी व डीपीओ मीक्षा रंगा तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले जींद जिला के उपायुक्त मनोज कुमार व डीपीओ सीमा प्रसाद को 2 लाख रूपये की पुरस्कार राशि व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य स्तरीय समारोह के दौरान हरियाणा में बच्चों में कुपोषण को कम करने, पोषण तथा स्वास्थ्य स्तर पर बढ़ोतरी करने वाले सर्वश्रेष्ठ तीन जिलों को पुरस्कृत किया गया है। जिसके अंतर्गत प्रथम पुरस्कार फरीदाबाद के उपायुक्त विक्रम, द्वितीय पुरस्कार के तहत महेन्द्रगढ़ के उपायुक्त जयकृष्ण अभीर तथा तृतीय पुरस्कार के तहत अंबाला की उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी को वर्ष 2022-23 के लिए क्रमश: 2 लाख, 1 लाख तथा 50 हजार रूपये की पुरस्कार राशि व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
हिंदुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

