पलवल : गोली मारकर युवक की हत्या, एक आरोपित गिरफ्तार,दूसरा फरार

पलवल : गोली मारकर युवक की हत्या, एक आरोपित गिरफ्तार,दूसरा फरार
WhatsApp Channel Join Now
पलवल : गोली मारकर युवक की हत्या, एक आरोपित गिरफ्तार,दूसरा फरार


पलवल : गोली मारकर युवक की हत्या, एक आरोपित गिरफ्तार,दूसरा फरार


पलवल, 20 मई (हि.स.)। पलवल के मीरपुर कौराली गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या के बाद युवक के शव को कुएं में फैंक दिया। वारदात के आठ दिन बाद गांव लिखी के एक कुएं से सोमवार को मृतक का शव बरामद किया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। एक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई तो वारदात का खुलासा हुआ। इसके बाद दाे पर हत्या का केस दर्ज किया गया। एक आरोपी अभी फरार है।

बीती 13 मई को मीरपुर कौराली गांव निवासी राजवती ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका 40 वर्षीय बेटा रणधीर 12 मई की शाम करीब 6 बजे घर से निकला और वापस नहीं लौटा। उसका मोबाइल फोन भी बंद हो गया। काफी तलाश करने पर भी रणधीर का कोई सुराग नहीं लगा। मामले में पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

हसनपुर थाना प्रभारी अजीत नागर ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि जांच में पता चला कि रणधीर अपने साथी विकास के साथ गया था। पुलिस ने शक के तौर पर विकास को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में विकास ने चौंकाने वाला खुलासा किया। विकास ने बताया कि उसने रणधीर की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को लिखी गांव के समीप जंगल में बने कुंए में फेंक दिया। इसमें उसका साथ अमित नामक युवक ने दिया।

विकास ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने रणधीर से कुछ रुपए उधार लिए थे, जिन्हें वह वापस मांग रहा था। इसलिए उसने रणधीर की हत्या की साजिश रच डाली। विकास से मिली सूचना पर पुलिस ने गांव लिखी स्थित कुएं से शव को बरामद किया। नागरिक अस्पताल में भिजवाया। पुलिस के अनुसार गुमशुदगी के मामले में हत्या के धारा जोड़ दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story