सोनीपत में हरियाणा रोडवेज बस की चपेट आए व्यक्ति की मौत

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत में हरियाणा रोडवेज बस की चपेट आए व्यक्ति की मौत


सोनीपत, 1 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत में एनएच-44 पर शनिवार को सड़क पार करते हुए हरियाणा रोडवेज की बस की चपेट

में आने से एक वयक्ति की मौत हो गई। मृतक के पीछे तीन बच्चे हैं, वह इकलौता कमाने वाला

था। पुलिस ने थाना बहालगढ़ में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी

के अनुसार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के गांव मऊ खालसा के रहने वाले राजाराम एक फैक्ट्री

में काम करते थे। वे 14-15 वर्षों से परिवार के साथ बहालगढ़ में किराए के मकान में

रह रहे थे। राजाराम शनिवार को अपनी पत्नी बेबी के साथ कंपनी जाने के लिए बहालगढ़ पुल

के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-44 दिल्ली की तरफ जाने वाली सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान

हरियाणा रोडवेज की बस ने उसे टक्कर मार दी।

मृतक

राजाराम की पत्नी बेबी ने बताया कि चालक ने तेज गति बस चलाकर उनके पति को सीधी टक्कर

मार दी। जिससे वह घायल हो गए थो लोगों और पुलिस की मदद से एम्बुलेंस द्वारा सरकारी

अस्पताल सोनीपत ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बेबी भी मजदूरी

करके परिवार का गुजारा करती हैं। मृतक की पत्नी बेबी की शिकायत पर थाना बहालगढ़ में

पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच एएसआई संदीप के नेतृत्व में की जा

रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story