पलवल:हादसे में घायल व्यक्ति की मौत,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
पलवल, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर शुगर मिल के पास सड़क किनारे घायल अवस्था में मिले एक व्यक्ति की इलाज के दौरान पीजीआई रोहतक में मौत हो गई। मृतक की पहचान बाद में सेलोटी गांव निवासी सतीश के रूप में हुई। मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच डीएसपी को सौंप दी है।
सदर थाना प्रभारी सुंदरलाल ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि बामनीखेड़ा गांव निवासी विक्रम उर्फ सोता ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह सुबह करीब नौ बजे अपने काम से पलवल शहर जा रहा था। शुगर मिल के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल और लहूलुहान हालत में पड़ा मिला, जिसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। घायल को जिला नागरिक अस्पताल पलवल लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बाद में पुलिस को सूचना मिली कि पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। सदर थाना पुलिस ने पहले ही अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।
मृतक की पहचान न होने के कारण शव को पीजीआई रोहतक की मोर्चरी में रखा गया था। इस दौरान सेलोटी गांव निवासी सतीश के परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। पीजीआई पहुंचने पर परिजनों ने शव की पहचान सतीश के रूप में कर ली, जिसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि एक जनवरी की दोपहर सतीश कुछ लोगों के साथ काम पर गया था। देर रात करीब ढाई बजे उसे बहरोला के पास छोड़ दिया गया था। बाद में वह अचेत अवस्था में हाईवे पर मिला। सतीश के पास मोबाइल फोन भी नहीं था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी। परिजनों ने आशंका जताई कि सतीश अनुसूचित जाति से संबंध रखता था और उसकी हत्या की गई हो सकती है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच डीएसपी सुंदरपाल को सौंप दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

