फरीदाबाद : संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, लगाया हत्या का आरोप
फरीदाबाद, 20 अगस्त (हि.स.)। फरीदाबाद जिले में 35 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक की पहचान नीरज के नाम से हुई।
मृतक के भाई इंद्रपाल ने बताया कि उन्हें इस घटना की सूचना करीब 8 घंटे बाद गांव के एक व्यक्ति ने फोन पर दी। जिसके बाद वो पुलिस थाने में पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें करंट से नीरज की मौत होने के बारे में बताया। मृतक नीरज के भाई इंद्रपाल ने आरोप लगाया है कि नीरज अपने दोस्तों के साथ शराब की पार्टी करने गए था। नीरज 18 तारीख रविवार शाम अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था उन्हीं लोगों ने उसके साथ कुछ घटना घटित की है। जिसकी जांच पुलिस को करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि नीरज मजदूरी का काम करता है। परिवार में उसके दो बच्चे और पत्नी है। नीरज का गोपालपुर गांव जिला कासगंज यूपी का रहने वाला हैं। यहां पर अपने परिवार के साथ जीवन नगर पार्ट 2 में ही रहता है। पुलिस ने उसकी मौत करंट लगने से बताई है। लेकिन उन्हें आशंका है कि मृतक नीरज के साथ कोई घटना घटित हुई है जिसकी जांच पुलिस को सही से करनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।