पलवल : सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत

पलवल : सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत
WhatsApp Channel Join Now
पलवल : सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत


पलवल, 21 मार्च (हि.स.)। जिले के उपमंडल हथीन में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल साइकिलसवार की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों सौंप दिया।

कलसाडा गांव निवासी कुमरचंद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके पिता बिजेंद्र किसी काम से बुधवार को साइकिल से हथीन गए थे। हथीन में हिटैची मोड के पास एक अज्ञात वाहन ने उसके पिता की साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसके पिता सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से घायल पिता को जिला नागरिक अस्पताल पलवल भिजवाया। अस्पताल के चिकित्सकों ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया।

हथीन थाना प्रभारी छत्रपाल ने गुरुवार को बताया कि मृतक के बेटे कुमरचंद की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन को तलाश कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story