पलवल: कार की टक्कर से व्यक्ति की मौत

पलवल: कार की टक्कर से व्यक्ति की मौत
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: कार की टक्कर से व्यक्ति की मौत


पलवल, 28 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर डबचिक पर्यटन स्थल होडल के पास कार की टक्कर से पैदल चल रहे एक व्यक्ति की मौत होने का मामला मंगलवार को सामने आया है। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस अज्ञात कार चालक की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि कार के नंबर के आधार पर आरोपी का पता लगाया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार गौढोता चौक होडल निवासी दलवीर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि शाम के समय करीब 9 बजे उसके पिता मोहरपाल अपने किसी निजी काम से डबचिक की तरफ से अपने घर लौटकर आ रहे थे। इसी दौरान कोसी कलां की तरफ से तेज रफ्तार से आई एक कार ने उनके पिता मोहरपाल को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसके पिता सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उसी दौरान पीड़ित भी वहां से गुजर रहा था। उसने कार का नंबर नोट कर लिया और अपने पिता को उठाने लगा। जिसका फायदा उठाकर कर कार चालक कार को लेकर मौके से फरार हो गया। घायल की मौत हो गई।

होडल थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास खान ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीडित के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि नंबर के आधार पर चालक का पता लगाया जा रहा है, जल्द ही आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story