यमुनानगर: पत्नी से विवाद के चलते व्यक्ति ने लगाया फंदा, मौत
यमुनानगर,18 जून (हि.स.)। पत्नी से अलग रह रहे एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना रामपुरा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मंगलवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुभाष नगर निवासी 40 वर्षीय सुशील कुमार की तीन साल पहले फर्कपुर निवासी महिला के साथ प्रेम विवाह हुआ था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसका केस कोर्ट में विचाराधीन है। वह पिछले आठ महीने से उससे अलग रह रही थी। वह इसी को लेकर परेशान चल रहा था। सोमवार की रात को वह काम पर से आया और खाना खाकर ऊपर छत पर बने कमरे में सोने चला गया। मंगलवार सुबह जब वह सो कर नहीं उठा तो परिजन ने आवाज लगाई, लेकिन उसके कमरे से कोई आवाज नहीं आई। उसके बाद जब कमरे में जाकर देखा तो सुशील पंखे पर लटका हुआ था। रात को उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रामपुरा थाना के जांच अधिकारी निर्मल ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन को सौप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।