फरीदाबाद : वकीलों की चैंबर बिल्डिंग से कूदकर व्यक्ति ने दी जान
फरीदाबाद, 3 सितंबर (हि.स.)। सेक्टर-12 स्थित काेर्ट परिसर में बने वकीलों के चैंबरों की चौथी मंजिल से कूदकर मंगलवार को एक व्यक्ति ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार अजरौंदा निवासी 45 वर्षीय महेश चौधरी सेक्टर-12 काेर्ट परिसर में बने अधिवक्ता आरसी गोयल के पास अक्सर आता था। उनके कुछ मामलों की पैरवी आरसी गोयल कर रहे थे। पूर्व की तरह मंगलवार को जब महेश अपने वकील गोयल से मिलने के बाद लौट रहे थे, तभी उसने अचानक चैंबर की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी माैत हाे गई। बार एसोसिएशन के प्रधान राजेश बैंसला ने बताया कि अचानक हुई इस घटना से सभी अचंभित है, मृतक ने ऐसा कदम किसलिए उठाया है, फिलहाल इस बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में ही इस मामले का खुलासा हो पाएगा।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।