पलवल: नाबालिग को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पलवल: नाबालिग को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: नाबालिग को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार


पलवल, 15 फ़रवरी (हि.स.)। नाबालिग छात्रा पढ़ाई करने के लिए अपनी सहेली के घर गई हुई थी। सहेली के घर गई नाबालिग की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने व पैसों की मांग करने के मामले में साइबर क्राइम थाना पलवल पुलिस ने गुरुवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता के पिता ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी दसवीं कक्षा में पढ़ती थी। जिसके साथ एक अन्य लड़की भी पढ़ती थी। सहेली होने की वजह से दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना था। पीडि़त की बेटी जब अपनी सहेली से मिलने उसके घर गई तो वह घर पर नहीं मिली। उसके घर पर मौजूद तीन लड़के मिले, जिनमें से एक ने उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकतें की। दूसरे युवक ने वीडियो बना ली और तीसरा घर के गेट पर चौकीदारी के लिए खड़ा हो गया।

आरोप है कि उक्त युवकों ने उसकी बेटी को धमकी दी कि यदि इस बारे में अपने घर वालों को बताया या कोई कार्रवाई की तो वीडियो को वायरल कर देंगे। इसके बाद आरोपी युवकों ने उसकी बेटी को ब्लैक मेल करते हुए वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 11 हजार रुपए की मांग की। पीडि़त की बेटी ने जब पैसे देने से इंकार कर दिया तो वीडियो कॉल कर हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।

साइबर थाना प्रभारी नवीन कुमार ने गुरूवार को बताया कि पीडिता के पिता के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर उक्त संबंध में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। साइबर थाना पुलिस ने इस संबंध में आरोपी नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story