झज्जर: अयोध्या में रामलला के दर्शनों को लेकर सभी में उत्सुकता: ओमप्रकाश धनखड़

WhatsApp Channel Join Now
झज्जर: अयोध्या में रामलला के दर्शनों को लेकर सभी में उत्सुकता: ओमप्रकाश धनखड़


-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में 22 जनवरी को करेंगे भगवान श्रीराम के मंदिर का उद्घाटन

-बादली विधानसभा क्षेत्र मेंं पन्ना प्रमुख बनाएं अपनी-अपनी पन्ना समिति

झज्जर, 9 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी वर्ष की 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे। रामलला के दर्शनों के लिए देशभर में उत्सुकता का माहोल बना हुआ है। हर घर में भगवान श्रीराम का कैलेंडर पंहुचाने का प्रयास किया जाएगा।

ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि भाजपा में बैठक नियमित तौर पर होती रहती हैं। भाजपा संगठन को पन्ना प्रमुख से आगे बढ़ाकर पन्ना समिति तक विस्तार कर रही है। बादली विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने इसकी रूपरेखा बनाकर कार्य शुरू कर दिया है। राजस्थान चुनाव को लेकर सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा बड़े अच्छे बहुमत से जीत रही है और कांग्रेस जा रही है। वहां कांग्रेस की आपसी फूट से सरकार सचिवालय से नहीं, बल्कि और रेस्तरां व रिसोर्ट से चलाई गई। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर रहा। उन्होंने कहा कि दिवाली के उपरांत वह मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे। वहां भी माहोल भाजपा के पक्ष में है।

धनखड़ ने बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देशभर में उनकी बयान पर एतराज हुआ है। बयान अति निंदनीय है। सर्वत्र आलोचना हो रही है। उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक इसी आलोचना हुई है। वायु प्रदूषण पर सवाल का जवाब देते हुए राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि हरियाणा में काफी काम हुआ है। पंजाब और दिल्ली सरकार को भी इस दिशा में और काम करने की जरूरत है। यह आरोप -प्रत्यारोप का विषय नहीं, काम करने का विषय है, सभी के स्वास्थ्य से जुड़ा विषय है। इस पर गंभीरता से काम होना चाहिए। इस अवसर पर जिला प्रभारी महेश चौहान, जिला परिषद प्रधान कप्तान बिरधाना व विधानसभा क्षेत्र प्रभारी विनोद चौहान समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार/ शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story