सोनीपत: गोहाना को जिला बना दो, बरोदा में भी खिलेगा कमल:अरविंद शर्मा

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: गोहाना को जिला बना दो, बरोदा में भी खिलेगा कमल:अरविंद शर्मा


सोनीपत, 28 दिसंबर (हि.स.)। सहकारिता

मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा ने कहा है कि सोनीपत-गोहाना-खरखौदा की जनता ने विधान सभा चुनाव

में माहौल बनाया, जिसकी बदौलत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में न केवल तीसरी

बार सरकार बनी, भाजपा की सीटों में भी बढ़ोतरी हुई। कैबिनेट मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा

ने कहा कि खरखौदा को गोहाना में नहीं जोड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से आग्रह

है कि गोहाना को जिला बनाने में आ रही तकनीकी अड़चनों को शीघ्र दूर करते हुए जिला बना

दो, बरोदा में भी कमल का फूल खिलेगा।

रविवार

को खरखौदा विकास रैली को सम्बोधित करते हुए सहकारिता मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा ने कहा

कि कांग्रेसी जनता-जनार्दन को गुमराह करते हैं, जबकि विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव,

अविश्वास प्रस्ताव और चुनाव सुधार चर्चा पर सदन छोड़कर भागते हैं। कांग्रेसियों ने विधानसभा

चुनावों में भी भ्रम फैलाने का प्रयास किया था,जबकि सच्चाई यह है कि भाजपा ने न केवल

बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर और उनके पवित्र संविधान को निरंतर मान-सम्मान दिया है।

कैबिनेट मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चुनावों से पूर्व

लिए गए संकल्पों को तेजी से पूरे कर रहे हैं।

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय लाडो लक्ष्मी

योजना को धरातल पर लाने और दूसरी किश्त में साढ़े सात लाख लाडो बहनों के खाते में

2100 रुपए भेजने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व

की सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना से लेकर आयुष्मान योजना का करोड़ों पात्र परिवारों

को लाभ दिया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story