सिरसा: मकान पर अवैध कब्जा करने आए 6 लोगों को पुलिस ने काबू

WhatsApp Channel Join Now

सिरसा, 26 जुलाई (हि.स.)। गांव बाहिया में स्थित वीरवार काे एक मकान पर अवैध कब्जा करने आए 6 लोगों को रानियां थाना की करीवाला पुलिस चौकी ने काबू कर उनके कब्जा से एकस्वीफ्ट कार तथा लाठी, डंडे व कापे बरामद कर उनके खिलाफ रानियां थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

करीवाला पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने शुक्रवार काे बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रमन पुत्र शीशपाल,रामनिवास पुत्र अमृत राम, अलीशेर पुत्र साधूराम निवासियान गांव कागदाना,बब्बू राम पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव अरनियांवाली,हैप्पी पुत्र हरजिंद्र सिंह निवासी गांव अमृतसर खुर्दव कमल पुत्र कालू राम निवासी गांव बाजेकां के रुप में हुई है। करीवाला पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में ओम प्रकाशपुत्र जगमाल निवासी गांव बाहिया की शिकायत पर रानियां थाना में विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्जकर जांच शुरु कर दी है। उन्होंने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपियों को ऐलनाबाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया है। जानकारी के अनुसार गांव बाहिया निवासी औमप्रकाश ने कुछ समय पूर्व राजू निवासी बाहिया से एक मकान गांव बाहिया में ही खरीदा था। उपरोक्त गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने गांव बाहिया निवासी राम दुलारी व उसके पति राम प्रताप से मिलकर उक्त मकान पर कब्जा करने का प्रयास किया तथा गांव में दशहत फैलाकर कर शांति भंग की।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story