पानीपत के एक घर में रात को लगी आग बुझाने के बाद सुबह को फिर भड़क उठी।

पानीपत, 13 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत कुटानी रोड पर वर्मा चौक के पास शनिवार रात एक मकान में भीषण आग लग गई। एक बार बुझाने के बाद रविवार की सुबह आग फिर से भड़क गई। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। आसपास के लोगों ने घर के अंदर फंसी मकान मालिक की प्रसूता पत्नी को बेसुध हालत में बाहर निकाला था। उसने 30 दिन पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया था। आग इतनी भयानक थी कि पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आसपास के आठ घरों को भी खाली करवा दिया, क्योंकि आग लगने वाले घर की लपटे पड़ोसियों के घरों तक भी पहुंच गई। वहीं धुआं फैलने से पड़ोसियों का दम घुटने लगा था।मकान मालिक शाहनवाज ने बताया कि उसका वर्मा चौक पर तीन मंजिला मकान बना हुआ है। इसमें सबसे नीचे 100 वर्गगज में गोदाम और गाड़ी खड़ी करने की पार्किंग है। बाकी 50 वर्गगज में वह रहते हैं। ऊपर की पहली व दूसरी मंजिल में भी गोदाम ही बना रखे हैं।शाहनवाज ने बताया कि शनिवार शाम वह अपनी 30 दिन की बेटी को पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में स्थित एक निजी अस्पताल में दवाई दिलाने गया था। रास्ते में ही पड़ोसियों ने फोन करके घर में आग लगने की सूचना दी। जब तक वह वापस आया घर पूरी तरह से आग की चपेट में था। आग के दौरान घर में फंसी पत्नी हीना को पड़ोसियों ने बेहोशी की हालत में बाहर निकाला। पड़ोसियों ने ही उसे बताया कि घर के पास खड़े बिजली के खंभे से निकली चिंगारी से घर में आग लगी है। आग इतनी भयंकर थी कि घर की दीवारें टूटकर गिरती रही। आग में नीचे खड़ी कार, गोदाम में रखा माल, घरेलू सामान सहित अन्य चीजें जल कर राख हो गई।रात के समय आग पर काबू पा लिया गया। इसके बाद सुबह के समय आग फिर से भड़क गई। जिसे फायर ब्रिगेड की मदद से काबू पाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा