कैथल: विभाजन की राजनीति के बहाने तीसरी बार सत्ता में वापसी नहीं होगी: रामपाल माजरा

कैथल: विभाजन की राजनीति के बहाने तीसरी बार सत्ता में वापसी नहीं होगी: रामपाल माजरा
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: विभाजन की राजनीति के बहाने तीसरी बार सत्ता में वापसी नहीं होगी: रामपाल माजरा


बोले: सुपर सीएम का उदहारण प्रस्तुत कर रही है भाजपा

कैथल, 30 अप्रैल (हि.स.)। इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा ने कहा कि जो भारतीय जनता पार्टी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का मजाक उड़ाती थी, वही भाजपा आज हरियाणा में सुपर सीएम का उदहारण प्रस्तुत कर रही है। नहीं तो पूर्व सीएम मनोहर लाल किस हैसियत सरकारी जांच करवाने की बात कहते हैं। इसका मतलब यही है कि मनोहर लाल आज भी सुपर सीएम हैं और हर मामले में वे अपनी चला रहे हैं। मुख्यमंत्री बदलने का भाजपा ने ढोंग रचा है। यह बात उन्हाेंने मंगलवार को कैथल में इनेलो प्रत्याशी अभय चौटाला के समर्थन में जनसंपर्क अभियान में कही।

रामपाल माजरा ने कहा कि इनेलो पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो किसानों व कमेरे वर्ग के लिए काम करती है। चौधरी अभय चौटाला अपनी बात के धनी हैं। उन्होंने किसानों के लिए अपनी विधायकी को भी छोड़ दिया था। किसानों के लिए उन्होंने कई बड़े आंदोलन किए हैं। इसी कारण कमेरे वर्ग में इनेलो को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है। माजरा ने कहा कि भाजपा से हर वर्ग दुखी है। भाजपा के दस साल के कार्यकाल में किसानों की आय दोगूनी होने की बजाए पहले से भी कम हो गई है। किसानों के मुद्दों पर सरकार ने हमेशा अडिय़ल रवैया अपनाया है। किसान तो परेशान हैं हीं, साथ में आढ़तियों की भी 11 प्रतिशत आढ़त कम कर दी है। कर्मचारियों की मांगों पर लाठियां बरसाई जाती हैं। युवाओं को रोजगार नहीं। अस्पतालों में डॉक्टर नहीं, स्कूलों में मास्टर नहीं। यह भाजपा सरकार है, जो केवल और केवल झूठे वायदों व जुमलों पर सत्ता में रहना चाहती है।

हिंदुस्थान समाचार/नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story