बीस किलो गांजा सहित एक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
बीस किलो गांजा सहित एक गिरफ्तार


फरीदाबाद, 17 जुलाई (हि.स.)। सेक्टर-85 की अपराध शाखा टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर 20 किलो 816 ग्राम गांजा बरामद कर एक व्यक्ति काे गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि अपराध शाखा टीम ने एक सूचना के बाद थाना सेक्टर 58 एरिया गांव करनेरा से एक बाइक सवार के पास से प्लास्टिक के कट्टे में 20 किलो 816 ग्राम गांजा बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने गांव फतेहपुर तगा सेक्टर 58 के रहने वाले जाबिद काे गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने जाबिद के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपित से पूछताछ में पता चला है कि आरोपित बेरोजगार है और कम समय में अधिक पैसे कमाने के लालच में आकर वह गांजा तस्करी का काम करने लगा और वह गांजा को नूंह मेवात से लाकर फरीदाबाद में सप्लाई करता है। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुमन भारद्वाज / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story