हिसार : कैडेट्स को सामाजिक सेवा और समावेशिता के महत्व से जोड़ना मुख्य उद्देश्य : प्रो. राजीव कुमार

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : कैडेट्स को सामाजिक सेवा और समावेशिता के महत्व से जोड़ना मुख्य उद्देश्य : प्रो. राजीव कुमार


गुजवि कैडेट्स ने तलवंडी राणा आश्रम ‘भीख नहीं किताब दो’ का दौरा किया

हिसार, 25 नवंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के एनसीसी विभाग के कैडेट्स की ओर से एनसीसी सप्ताह मनाया गया। इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय के एनसीसी विभाग के कैडेट्स ने तलवंडी राणा आश्रम ‘भीख नहीं किताब दो’ का दौरा किया। इसमें थर्ड हरियाणा गर्ल्स बटालियन एनसीसी और प्रथम हरियाणा एयर स्क्वाड्रन के कैडेट्स ने भाग लिया।

एनसीसी कोर्डिनेटर प्रो. राजीव कुमार ने सोमवार को बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स को सामाजिक सेवा और समावेशिता के महत्व से जोड़ना है। उन्होंने बताया कि आश्रम का दौरा एनसीसी प्रशिक्षक मनीषा पायल के मार्गदर्शन में किया गया। एनसीसी इंस्ट्रक्टर मनीषा पायल ने बताया कि कैडेट्स को आश्रम में ले जाने का मुख्य उद्देश्य कैडेट्स को समाज के उन हिस्सों से रूबरू करवाना था जो अनदेखे हैं। इस दौरान कैडेट्स ने आश्रम के बच्चों के साथ बातचीत की और उनकी जिंदगी को करीब से देखा। इस दौरान कैडेट्स ने बच्चों को अपने स्तर पर कपड़े, खाना आदि देकर उनकी मदद की।

आश्रम संस्थापक अनु चीनीया ने अपने जीवन के शुरुआत से अब तक के हर पहलू को कैडेट्स के साथ सांझा किया। उन्होंने बताया कि मैंने भीख मांगते हुए एक बच्चे को देखा तो मन में पीड़ा जागी और आश्चर्य हुआ कि सोने की चिड़िया कहलाने वाले हमारे भारत देश में बच्चे भीख मांगकर अपना पेट भरते हैं। उसी दिन से मन में ठान लिया कि अब इन बच्चों को भीख नहीं मांगने दूंगी। आज उनके प्रयास के फलस्वरूप हजारों की संख्या में बच्चे स्कूली और कॉलेज की शिक्षा प्राप्त करके समाज की मुख्यधारा में आकर एक अच्छे रोजगार कमाने के लायक बन गये हैं। इस दौरान सीनियर अंडर ऑफिसर संजना, कैडेट वॉरंट ऑफिसर यमन, कॉर्पोरल कोमल, खुशी, महक, प्रीति, गोविंद आदि 47 कैडेट्स उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story