सोनीपत: राकेश हत्याकांड में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: राकेश हत्याकांड में मुख्य आरोपी गिरफ्तार


-मोनू को न्यायालय में पेशकर तीन

दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है

सोनीपत, 19 जुलाई (हि.स.)। जिले

की क्राईम यूनिट गन्नौर की पुलिस ने चाकू मारकर हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी

मोनू को गिरफ्तार किया है। मोनू गांधी नगर गन्नौर का निवासी है।

इस मामले

की जानकारी देते हुए बताया गया कि 12 अप्रैल को गांधी नगर गन्नौर की एक महिला ने थाना

गन्नौर में शिकायत दी। महिला के अनुसार उसके बेटे राकेश के साथ वह घर में बैठी थी,

तभी पड़ोसी मोनू घर में घुस आया और गाली-गलौज करने लगा। मोनू ने धमकी दी कि अगर मोबाइल

सिम मांगा तो जान से मार देगा।

महिला

ने बताया कि मोनू ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और उसके बेटे रोहित को चाकू से हमला

कर दिया। मोनू ने रोहित को पेट, बाजू, छाती और पसलियों में कई बार चाकू मारा। घटना

के समय बाहर खड़े सागर और अंकुश ने मोनू को धमकी देने का समर्थन किया और पुलिस आने

पर मारने की धमकी दी। मोनू और उसके सहयोगी मोटरसाइकिल पर बैठकर मौके से भाग गए। रोहित

को सरकारी अस्पताल गन्नौर ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे बी.पी.एस.

खानपुर रैफर कर दिया गया, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पहले सागर और अंकुश

को गिरफ्तार किया था और अब मुख्य आरोपी मोनू को पकड़ा है। मोनू को न्यायालय में पेशकर

तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story