सोनीपत: पटवारी अपहरण और वसूली कांड में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: पटवारी अपहरण और वसूली कांड में मुख्य आरोपी गिरफ्तार


सोनीपत, 1 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत पुलिस की एसएजी यूनिट ने पटवारी अपहरण और वसूली

कांड के मुख्य आरोपी जगमेंद्र पहल उर्फ काला को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोनीपत जिले

के गुमड गांव का निवासी है। यह गिरफ्तारी पुलिस आयुक्त सतेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व

में की गई। मामला पांच सितंबर का है, जब पटवारी औमप्रकाश ने शिकायत

दर्ज करवाई कि उन्हें चार सितंबर को कुछ नकली पुलिसकर्मियों ने बंदूक की नोक पर अपहरण

किया। आरोपियों ने 2 करोड़ रुपये की मांग की, लेकिन पीड़ित सिर्फ 19 लाख रुपये का इंतजाम

कर पाए। आरोपियों ने पीड़ित को लगभग चार घंटे तक बंदी बनाकर रखा और बाद में पैसे लेकर

उन्हें उनकी कार के साथ छोड़ दिया।

पुलिस ने जांच के दौरान एक अन्य आरोपी, संदीप सिंदर,

को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब मुख्य आरोपी जगमेंद्र पहल को भी गिरफ्तार कर लिया

गया है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

गया है। मामले की जांच अभी जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story