जींद : सफाई कर्मचारी समाज को स्वच्छ व स्वस्थ बनाए रखने का आधार : कृष्ण बेदी
जींद, 11 जनवरी (हि.स.)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि सफाई कर्मचारी समाज की वह मजबूत रीढ़ हैं, जिनके परिश्रम से शहरों और गांवों की स्वच्छता, स्वास्थ्य और गरिमा बनी रहती है। वे हर मौसम, परिस्थिति और चुनौती में निरूस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए समाज को सुरक्षित रखने का कार्य करते हैं।
कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी रविवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष में सैक्टर 6 स्थित महाराज अजमीढ़ भवन एवं सुनार धर्मशाला जींद में मैढ़ सुनार सभा द्वारा आयोजित सफाई कर्मचारी सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने सुनार समाज की निर्माणाधीन धर्मशाला के लिए 11 लाख रुपये की धन राशि देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर हरियाणा राज्य सहकारी एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन अमरपाल राणा, हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डा. कृष्ण लाल मिड्ढा के प्रतिनिधि के रूप में उनके पुत्र रूद्राक्ष मिड्डा बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यदि समाज में सभी लोग केवल एक ही कार्य करें तो संतुलन संभव नही है। किसान अन्नदाता है, डॉक्टर जीवनदाता है, सैनिक देश रक्षक है और सफाई कर्मचारी समाज को स्वच्छ व स्वस्थ बनाए रखने का आधार हैं। स्वच्छता केवल सड़क की सफाई नही बल्कि समाज को सही दिशा दिखाने का माध्यम भी है। सफाई कर्मचारी समाज को वह रास्ता दिखाते हैंए जिस पर चलकर विकास संभव होता है। उन्होंने कहा कि आज समाज को यह समझने की आवश्यकता है कि स्वच्छता के बिना कोई भी व्यवस्था सफल नहीं हो सकती।
समारोह में मैढ सुनार सभा के प्रधान सत्यनारायण सोनी, महासचिव राममेहर वर्मा, बनारसीदास वर्मा, राजकुमार सोनी, नरेश सोनी, रमेश वर्मा, गौरव सोनी, कृष्ण पटवारी, महाबीर प्रसाद सोनी, रामकुमार, मनफूल सिंह वर्मा, इंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

