यमुनानगर: कालेज में मनाया गया महर्षि वाल्मीकि का प्रकट दिवस
यमुनानगर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। गुरु नानक खालसा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शनिवार को महर्षि वाल्मीकि का पावन प्रगट दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरिंदर सिंह कंग ने की। प्राचार्य डॉ कंग, डॉ. कमलप्रीत कौर व अन्य सभी प्राध्यापकों महर्षि वाल्मीकि को फूल अर्पित कर व लड्डू का भोग लगा कर महर्षि वाल्मीकि को नमन किया।
प्राचार्य हरिंदर सिंह कंग ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि को समाज के उत्थान व रामायण के प्रथम रचयिता के रूप में जाना जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को संतों, महापुरुषों के जीवन से शिक्षा लेने के प्रेरित किया। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय विज ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन और उनके द्वारा की गई रचना के साथ-साथ उनकी ख्याति के बारे में बताया और यह भी बताया कि उन्हें त्रिकाल शक्ति प्राप्त होने के कारण ही उनकी जयंती को पावन प्रगट दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। तत्पश्चात स्वयंसेवको द्वारा संपूर्ण महाविद्यालय लड्डुओं का वितरण किया गया। महाविद्यालय कि प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार रणदीप सिंह जौहर ने इस सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी और साथ ही इस तरह के कार्यक्रम करते रहने के लिए प्रेरित भी किया। इस कार्यक्रम कालेज के सभी प्रोफेसर व विद्यार्थी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।