हिसार : कोटक महिंद्रा ने अग्रोहा मेडिकल को भेंट की एंबुलेंस

हिसार : कोटक महिंद्रा ने अग्रोहा मेडिकल को भेंट की एंबुलेंस
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : कोटक महिंद्रा ने अग्रोहा मेडिकल को भेंट की एंबुलेंस


हिसार, 25 नवंबर (हि.स.)। सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत कोटक महिंद्रा द्वारा महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा को मरीजों की सेवा के लिए एक एंबुलेंस भेंट की गई। इस दौरान कोटक महिंद्रा के उपाध्यक्ष दिनेश गर्ग एवं हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रमुख अशोक गर्ग ने महाविद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों की मौजूदगी में एंबुलेंस की चाबी महाविद्यालय निदेशक डॉ. अलका छाबड़ा व मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राजीव चौहान के सुपुर्द की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय निदेशक डॉ. अलका छाबड़ा ने कहा कि निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत आम जनता और गरीबों की सेवा के लिए कार्य करना एक प्रशंसनीय प्रयास है। इसके जरिए कॉरपोरेट कंपनियां समाज के प्रति अपने दायित्व को समझकर समाज की बेहतरी और जरूरतमंदों के स्तर को ऊपर उठाने के लिए अपनी जिम्मेदारी समझ कर उसका निर्वाह करती हैं।

आज महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज न केवल हरियाणा बल्कि पंजाब और राजस्थान के मरीजों को भी सेवाएं दे रहा है और इस क्षेत्र के हर नागरिक के लिए उम्मीद की किरण है। कोटक महिंद्रा के उपाध्यक्ष दिनेश गर्ग ने कहा कि महाविद्यालय प्रदेश में मरीजों की सेवा पूर्ण समर्पण से कर रहा है। ऐसे में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए कोटक महिंद्रा द्वारा यह एंबुलेंस मरीजों की सेवा के लिए समर्पित की गई है और वे इसके लिए महाविद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार समाज की जरूरत के लिए आगे जाकर कार्य करते रहेंगे।

इस दौरान कार्यक्रम में एमएस डॉ. राजीव चौहान, डॉ. आरके गोयल, डॉ. शमशेर मालिक, डॉ. संदीप राणा, डॉ. प्रोमिला पांडे, डॉ. पूजा कटारिया, एरिया हेड मनदीप सिंह, संजय, विजेंद्र, विष्णु, रविंद्र व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story