पानीपत: ठगों ने महिला को झांसे में लेकर ठगे सोने के कुंडल व नगद रुपए
पानीपत, 19 मार्च (हि.स.)। पानीपत में गौशाला मंडी के गेट पर बुधवार काे दो ठगों ने एक महिला को अपना शिकार बनाया। उन्होंने रास्ता पूछने के बहाने महिला को रोका। इसके बाद वे उससे किराया लेने के बहाने उसे दूसरी गली में ले गए। जहां उन्होंने उसे बातों में उलझाकर उसके कान के कुंडल और नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में सरोज देवी ने बताया कि वह राजनगर की रहने वाली है। 18 मार्च को सुबह 11 बजे वह मुथूट बैंक में पैसे जमा करने के लिए गोहाना मोड़ पर आई थी। गोहाना मोड़ पर उसे एक युवक मिला। उसने उससे सोनीपत का रास्ता पूछा। जब उसने रास्ता बताया तो वह किराए के पैसे मांगने लगा। इसी दौरान वहां एक और लड़का आया। दोनों लड़के उसे बातों में उलझाकर गौशाला मंडी के पिछले गेट की तरफ ले गए। यहां पर वे कुछ देर तक बैठे और बातें की। बातचीत के दौरान दोनों लड़कों ने उसे बातों में उलझाकर उसके सोने के कुंडल और किस्त के 7 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए।
सेक्टर 29, पुलिस ने मामला दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

