सिरसा: ग्रीन पार्क में सैर कर रही महिला के गले से तोड़ी सोने की चेन
सिरसा,30 अगस्त (हि.स.)। सिरसा शहर में ग्रीन पार्क में टहल रही एक महिला के गले से अज्ञात युवक ने सोने की चेन झपट ली। इसके बाद युवक अपने बाइक सवार साथी के साथ फरार हो गया। सिटी थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
जानकारी अनुसार एफ ब्लॉक निवासी मोनिका पत्नी अनूप कुमार हर रोज शाम को ग्रीन पार्क में सैर करने जाती है। मोनिका का कहना है कि गुरुवार शाम को वह ग्रीन पार्क में सैर कर रही थी। इसी दौरान एक युवक उसके पीछे आया और उसके गले से सोने की चेन झपट ली। इसके बाद उक्त युवक रानियां बाइपास रोड पर बाइक लेकर खड़े अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गया।
मोनिका का कहना है कि उक्त युवक की आयु करीब 20 वर्ष थी और उसने काले रंग की टी शर्ट व नीले रंग की जींस पहन रखी थी। मोनिका ने घर जाकर घटना के बारे में बताया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर घटना का मुआयना किया। पुलिस का कहना है कि अज्ञात युवक व उसके साथी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस रानियां बाइपास रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फुटेज खंगाल रही है। एक कैमरे में युवकों की फुटेज कैद मिली है। जल्द ही युवकों की पहचान कर ली जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।