पानीपत में घर से कपड़े सिलवाने गई महिला लापता

WhatsApp Channel Join Now

पानीपत, 18 मार्च (हि.स.)। पानीपत के थाना इसराना क्षेत्र में एक महिला के लापता होने की सूचना आई गई है। परिजनों के मुताबिक 33 वर्षीय महिला 17 मार्च की दोपहर कपड़े सिलवाने के लिए घर से निकली थी। जो वापस नहीं लौटी है। पीड़ित पति ने बताया कि वह खेती बाड़ी करता है और उसकी शादी को 12 साल हो चुके हैं। उनका परिवार संयुक्त परिवार है, जिसमें सभी शांतिपूर्वक रह रहे थे। पति के अनुसार, पत्नी कुछ दिनों से परिवार से अलग होने की बात कर रही थी। पति ने उसे फसल कट जाने के बाद अलग होने का आश्वासन दिया था।

महिला के लापता होने के बाद परिजनों ने उसे काफी खोजा। पति ने रिश्तेदारों में भी फोन करके पता किया, लेकिन कहीं भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने थाना इसराना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने छानबीन कर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story