राेहतक: गैस की बढ़ी कीमतो के विरोध में महिला कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
राेहतक: गैस की बढ़ी कीमतो के विरोध में महिला कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन


भाजपा सरकार को आमजन के हितों से कोई सरोकार नहीं : निर्मल बल्हारा

रोहतक, 14 अप्रैल (हि.स.)। महिला कांग्रेस ने सोमवार को गैस की बढ़ी कीमतों के विरोध में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। तुंरत बढ़ी हुई कीमतों को वापिस लेने की मांग की। महिला कांग्रेस की शहरी जिला अध्यक्ष निर्मल बल्हारा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने झूठ बोलकर महिलाओं की वोटो को हड़पने का काम किया है। रसोई गैस की कीमत 50 रूपये बढ़ा कर सरकार ने आमजन के साथ विश्वासघात किया है।

उन्हाेंने कहा कि पेट्रोल डीजल के बढते दाम, महंगाई की मार से आज हर वर्ग पूरी तरह से परेशान है, लेकिन सरकार महंगाई कम करने की बजाए गैस के दाम बढ़ाकर अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने में लगी हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा बेरोजगारी के चलते परेशान है, लेकिन सरकार इस और कोई ध्यान नहीं रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार को आमजन के हितों से कोई सरोकार नहीं हैं। इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री गीता भारती ने कहा कि हर महीने 2100 रू देने के झूठे वायदे करके महिलाओं को ठगने का काम वर्तमान सरकार ने किया हैं। भाजपा सरकार की कथनी व करनी में भारी अंतर है और यह सच्चाई प्रदेश की जनता अब समझ गई है। उन्होंने कहा कि अगर वर्तमान सरकार ने महंगाई पर लगाम नहीं लगाई और बढे हुए गैस के दाम वापिस नहीं लिए तो महिला सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगी। इस अवसर पर राजबाला हुड्डा, धनपति हुड्डा, कांता, रानी, शीला, गीता, गिनी, सुनीता, संतोष, राजेश, नीता, राम किशन, रणधीर, शिंदा, लीलू, सुल्तान, राजेंद्र, सुरेंद्र, सुनीता व शीला देवी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story

News Hub