डीएवी पुलिस स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महात्मा हंसराज जयंती
फतेहाबाद, 19 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस लाइन स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में महान शिक्षाविद, आर्य प्रणेता, त्यागमूर्ति एवं डीएवी के संस्थापक महात्मा हंसराज जी की 160 वीं जयंती बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें महात्मा हंसराज जी को याद करते हुए विद्यालय प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा आहुति डाली गई।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य अरुण शर्मा ने कहा कि हम सभी को त्यागमूर्ति लाला हंसराज जी के जीवन से प्रेरणा लेकर पूर्ण त्याग एवं समर्पण के भाव के साथ अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए। हंसराज जी ने वर्ष 1886 में लाहौर में जिस डीएवी संस्था का बीजारोपण किया, वो संस्था आज विशाल वटवृक्ष बनकर केवल भारतवर्ष को ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महर्षि दयानन्द की शिक्षाओं से युक्त फल प्रदान कर रहा है और वैदिक शिक्षा पद्धति के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा के माध्यम से मानवता की सच्ची सेवा में संलग्न है। हम डीएवी के आदर्शो की अनुपालना करते हुए आर्य जीवन पद्धति को अपनाकर अपना जीवन सफल बनाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।