सोनीपत: जब तक सृष्टि रहेगी तब तक महर्षि वाल्मीकि का नाम रहेगा: संजय

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: जब तक सृष्टि रहेगी तब तक महर्षि वाल्मीकि का नाम रहेगा: संजय


सोनीपत, 17 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत के गांव किलोहड़ में महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने ग्रामीणों के

साथ गुरुवार को भगवान वाल्मीकि की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि रामायण

के रचयिता महर्षि वाल्मीकि का नाम तब तक लिया जाएगा जब तक यह सृष्टि रहेगी तब तक भगवान

राम और महर्षि वाल्मीकि का नाम रहेगा। संजय

बड़वासनिया ने महर्षि वाल्मीकि के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया और कहा कि हमें

धर्म की रक्षा करनी चाहिए तथा आज के समय में धर्म विरोधी ताकतों का विरोध करना चाहिए।

उन्होंने समाज हित में कार्य करने और माता-पिता की सेवा करने पर जोर दिया।

उन्होंने

यह भी कहा कि भगवान राम ने अपने पिता के वचन की खातिर 14 वर्ष का वनवास भोगा और धर्म

के लिए संघर्ष किया। आज हमें भी समाज में फैली बुराइयों भ्रष्टाचार, महिलाओं पर हो

रहे अत्याचार, युवाओं में नशे की बढ़ती लत के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए। कार्यक्रम

में जसवंत, प्रदीप, संदीप, राजवीर, रोहतास, कुलदीप सहित समाज के प्रतिनिध सदस्य उपस्थित

रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story