सोनीपत: मद्रास विश्वविद्यालय ने जीती महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता

सोनीपत: मद्रास विश्वविद्यालय ने जीती महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: मद्रास विश्वविद्यालय ने जीती महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता


सोनीपत, 10 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को संघर्षपूर्ण मैच में जैन विश्वविद्यालय को पराजित कर मद्रास विश्वविद्यालय की टीम विजेता रही। जबकि जैन विश्वविद्यालय, बेंगलुरु प्रतियोगिता की उपविजेता बनी। विजेताओं को कुलपति प्रो.प्रकाश सिंह ने पुरस्कृत किया।

कुलपति प्रो.सिंह ने कहा कि डीक्रस्ट विश्वविद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में देश की टॉप 14 टीमें प्रतिभागी रहीं। खेल अनुशासन सिखाता है, मेलजोल की शक्ति को बढ़ाता है। विजेता बधाई के पात्र हैं, वहीं हारने वालों को आगे की प्रतियोगिताओं में पूरी शक्ति के साथ खेलना चाहिए।

प्रतियोगिता के आयोजक सचिव व विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. विरेन्द्र सिंह हुड्डा ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच मद्रास विश्वविद्यालय की टीम व जैन विश्वविद्यालय के बीच खेला गया। मद्रास विश्वविद्यालय की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जैन विश्वविद्यालय की टीम को 79-75 से पराजित कर विजेता बनी।

तीसरे व चौथे स्थान के लिए अगला मैच जीएनडीयू विश्वविद्यालय, अमृतसर और एसआरएम, चेन्नई के बीच खेला गया। एसआरएम विश्वविद्यालय,चेन्नई की टीम ने जीएनडीयू विश्वविद्यालय, अमृतसर की टीम को 78-49 से पराजित कर तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि जीएनडीयू विश्वविद्यालय,अमृतसर की टीम चौथे स्थान पर रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story