फरीदाबाद: क्रिकेट मैच के बीच मधुमक्खियों का हमला, खिलाडिय़ों ने मैदान में लेटकर बचाई जान

फरीदाबाद: क्रिकेट मैच के बीच मधुमक्खियों का हमला, खिलाडिय़ों ने मैदान में लेटकर बचाई जान
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: क्रिकेट मैच के बीच मधुमक्खियों का हमला, खिलाडिय़ों ने मैदान में लेटकर बचाई जान


फरीदाबाद, 17 मार्च (हि.स.)। मधुमक्खियां कब किस पर चिपक जाए और क्या मुश्किलें खड़ी कर दें, कुछ नहीं पता। ऐसे ही रविवार को कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज के फाइनल मुकाबले में मधुमक्खियों ने बीच मैदान पर हमला कर दिया । अचानक आए मधुमक्खियों के झुंड से 20 मैदान में बल्लेबाजी कर रहे और क्षेत्ररक्षण कर रहे खिलाडिय़ों को हैरान परेशान कर दिया।

यह महा मुकाबला मानव रचना यूनिवर्सिटी के मैदान पर मानव रचना कार्पोरेट क्रिकेट चैलेंज के तहत बैन एंड गौस और एसईसी-आरजेएमटी टीमों के बीच खेला जा रहा है। बैन एंड गौस की टीम तब बल्लेबाजी कर रही थी और सात ओवर में 104 रन बना चुकी थी। तब अचानक से आई मधुमक्खियों के झुंड से बचाव के लिए मैदान पर मौजूद सारे खिलाड़ी जमीन पर लेट गए। जब तक मधुमक्खियां रहीं तब तक मैच रुका रहा। इस रन दर्शक दीर्घा भी खाली हो गई और सभी जान बचाते नजर आए। फिर मधुमक्खियों को मैदान से हटाने के लिए स्प्रे किया गया।

इसके बाद निर्धारित 20 ओवर के मैच में कटौती की गई और मैच 16-16 ओवर का किया गया। अभी मैच चल रहा है। यहां बता दें कि इससे पहले आईसीसी विश्व कप 2009 में भी दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान मधुमक्खियां मैदान में आ गई थीं। 1979 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में और 2000 में रणजी ट्रॉफी मैच में भी मधुमक्खियों ने मैदान में आकर मैच रोक दिया था।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story