जींद: सीएम को ज्ञापन भेज पंचों ने मांगे सरपंचों की तरह अधिकार
जींद, 2 अगस्त (हि.स.)। उचाना ब्लॉक के सरपंचों ने विभिन्न मांगों को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी के नाम ज्ञापन एसडीएम गुलजार मलिक के माध्यम से शुक्रवार को भेजा। पंचों ने कहा कि पंचायत गांव की छोटी सरकार होती है। पंचों की संख्या सरपंचों से अधिक होते हुए भी उनकी अनदेखी की जाती है। पंचों को उचित मान-सम्मान एवं अधिकार दिए जाए।
पंचों ने बताया कि पंच का मानदेय 4500 रुपये मासिक करने, सरपंच की तरह समय अवधि एवं कार्यकाल पूरा होने पर पंच को मानदेय देने, पंच को खुद के वार्ड की तसदीक एवं विकास कार्य की अनुमति प्रदान करने का अधिकार, पंच का स्वास्थ्य बीमा, सरपंच की तरह पंच का भी लेटर पैड एवं स्टैम्प लागू करने, सभी पंचों को पंचायत में अलग-अलग कार्यों की जिम्मेदारी देने, पंचों को भी सरपंचों की तरह टीए, डीए देने, पंचायत की सभी मीटिंगों में ग्राम सचिव की अध्यक्षता और सभी पंचों की मौजूदगी होने, पंचायत पंचों को भी स्वयं के लिए कुर्सी, अलमारी देने, पंचों को लैपटाप, स्मार्ट फोन देने, गांव में पांच सदस्यीय निर्माण कार्य समिति बनाने जिसकी देखरेख में गांव के विकास कार्य हो की मांगे सीएम से मांग पत्र के माध्यम से की है।
वहीं उपमंडल कार्यालय में एकत्रित उचाना ब्लॉक के पंचों ने कार्यकारिणी का गठन किया। सतपाल बुडायन को प्रधान चुना गया। शीशपाल सुंदपुरा, सुखविंद्र काकड़ोद को उप प्रधान, प्रदीप डूमरखा खुर्द को सचिव, मोहन लाल अलीपुरा को महासचिव, बिट्टू माजरा को कोषाध्यक्ष, सुमित तारखा को सलाहकार, असरित, सुमित बुडायन, नरेश, मनप्रीत, अशोक तारखा, विनोद, रामफल डूमरखा खुर्द, सुरेश, अजरूदीन काकड़ोद, राजबीर सुरबरा को मुख्य कार्यकारिणी में शामिल किया। पवन कुमार डाहोला को प्रवक्ता मनोनित किया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।