हिसार: खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करके विवि को गौरवान्वित किया: प्रो. नरसीराम बिश्नोई

हिसार: खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करके विवि को गौरवान्वित किया: प्रो. नरसीराम बिश्नोई
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करके विवि को गौरवान्वित किया: प्रो. नरसीराम बिश्नोई


गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने वशु प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन

हिसार, 1 मार्च (हि.स.)। गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी वुशु चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। चैम्पियनशिप का आयोजन हाल ही में जम्मू विश्वविद्यालय जम्मू में हुआ था। विजेता खिलाड़ी विश्वविद्यालय में पहुंचने पर शुक्रवार को कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई से मिले। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर भी उपस्थित थे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि खिलाड़ियों ने इस चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करके विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ-साथ किसी न किसी खेल प्रतियोगिता में अवश्य भाग लेना चाहिए। खेलों में भाग लेने से विद्यार्थियों में सृजनात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने आगामी खेल प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी विजेता खिलाड़ियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि खेलों में भाग लेने से विद्यार्थियों में शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास भी होता है।

खेल निदेशालय के अधिष्ठाता प्रो. दलबीर सिंह ने बताया कि ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी वुशु चैम्पियनशिप में 14 प्रतिभागी खिलाड़ियों ने भाग लिया। चैम्पियनशिप में लड़कियों के 48 किलोग्राम वर्ग में सावन तथा 65 किलोग्राम वर्ग में सोनम ने कांस्य पदक प्राप्त किया। लड़कों के 52 किलोग्राम वर्ग में अंकुश ने तथा 60 किलोग्राम वर्ग में चिराग ने कांस्य पदक हासिल किया है। टीम के खिलाड़ियों ने कोचिज अनीता, विरेंद्र मलिक व सुरेश कुमार के नेतृत्व में इस चैम्पियनशिप में भाग लिया। इस अवसर पर खेल निदेशक डा. एसबी लुथरा व सहायक खेल निदेशक मृणालिनी नेहरा उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story