सोनीपत:लोटे में नमक डालकर नशा मुक्ति का संकल्प दिलवाया

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत:लोटे में नमक डालकर नशा मुक्ति का संकल्प दिलवाया


सोनीपत:लोटे में नमक डालकर नशा मुक्ति का संकल्प दिलवाया


सोनीपत:लोटे में नमक डालकर नशा मुक्ति का संकल्प दिलवाया


-नशा मुक्त

हरियाणा की ओर बढ़ता कदम: साइक्लोथॉन-2.0 का सोनीपत में भव्य स्वागत

सोनीपत, 15 अप्रैल (हि.स.)। नशा मुक्त हरियाणा के उद्देश्य को लेकर निकली साइक्लोथॉन-2.0

यात्रा मंगलवार को सोनीपत पहुंची, जहां जिलेवासियों ने इसका भव्य स्वागत किया। हम सबका

सांझा सपना - नशा मुक्त हो हरियाणा अपना थीम पर आधारित इस यात्रा ने लोगों को सामाजिक

बुराइयों के खिलाफ एकजुट होने का संदेश दिया। जिला की सीमा पर विधायक पवन खरखौदा, डीसीपी नरेंद्र कादियान,

एसडीएम निर्मल नागर, एमडी शुगर मिल गोहाना अंकिता वर्मा सहित अन्य अधिकारियों व सामाजिक

संगठनों के प्रतिनिधियों ने साइक्लोथॉन टीम का स्वागत किया। साइकिल यात्रा के स्वागत

में जगह-जगह फूल बरसाए गए, युवाओं व विद्यार्थियों ने नशामुक्ति का संकल्प लिया।

यात्रा के विशेष आकर्षण में लोटा और नमक शामिल रहा। नाहरी

गांव में एसडीएम सुभाष चंद्र और एनसीबी के एसआई अशोक कुमार ने लोटे में नमक डालकर नशा

मुक्ति का संकल्प दिलवाया। यह प्रतीक सामाजिक बदलाव का संदेश देता है। ग्रामीणों और

युवाओं ने बढ़-चढ़कर इसमें भाग लिया। गांव सिसाना में आयोजित कार्यक्रम में विधायक

पवन खरखौदा ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ अभियान नहीं, बल्कि सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध

एक जन आंदोलन है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की इस पहल को उन्होंने हरियाणा में सकारात्मक

बदलाव की दिशा में एक मजबूत कदम बताया।

एसडीएम निर्मल नागर ने कहा कि नशा समाज व परिवार दोनों को

तोड़ता है, और इस यात्रा से जागरूकता बढ़ेगी। उन्होंने युवाओं को अपने भविष्य के प्रति

सजग रहकर नशे से दूर रहने का आह्वान किया। साइक्लोथॉन के दौरान नशा मुक्ति अभियान के

लिए हाल ही में लॉन्च किया गया गीत भी बजाया गया, जिसे रेवाड़ी के शिक्षक सुधीर हरषु

ने लिखा और गाया है। यह गीत नशा मुक्त हरियाणा की भावना को लोगों तक प्रभावी ढंग से

पहुंचा रहा है। स्कूलों के छात्रों ने फूल बरसाकर प्रतिभागियों का स्वागत किया और नुक्कड़

नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया।

अंकिता वर्मा ने बताया कि यात्रा बुधवार सुभाष स्टेडियम से

रवाना होकर गन्नौर के एसएस जैन कॉलेज में समाप्त होगी, और फिर पानीपत की ओर प्रस्थान

करेगी। इस आयोजन में जिला प्रशासन, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, शिक्षा विभाग सहित कई

अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभी ने मिलकर इस अभियान को सफल बनाने की प्रतिबद्धता

दिखाई। नशा मुक्त हरियाणा की यह साइकिल यात्रा एक नई सुबह की शुरुआत है, जहां युवा

शक्ति और समाज मिलकर बदलाव की राह पर अग्रसर हो चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story