सोनीपत: फर्नीचर कारोबारी की अश्लील वीडियों बनाई 5 लाख रुपये मांगे

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: फर्नीचर कारोबारी की अश्लील वीडियों बनाई 5 लाख रुपये मांगे


-तीन महिलाओं व एक व्यक्ति पर केस

दर्ज

सोनीपत, 19 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत

में तीन महिलाओं ने एक फर्नीचर कारोबारी की अश्लील वीडियो बनाकर उसे रेप केस में फंसाने

की धमकी दी और 5 लाख रुपये की मांग की। दुकानदार को फर्नीचर का काम कराने के बहाने

घर बुलाया गया था, जहां महिलाओं ने उसके कपड़े उतरवाकर वीडियो बनाई और पैसे मांगने

लगीं।

पानीपत

के उरलाना कलां निवासी कुलदीप ने सोनीपत पुलिस को बताया कि वह अपनी ससुराल सोनीपत के

लहराड़ा में रह रहा है। उसकी फर्नीचर की दुकान शहजानपुर गढ़ गांव में है। एक महिला ने

उसे फर्नीचर का काम कराने के लिए बुलाया और 30 जून की दोपहर को वह बताए गए पते पर पहुंच

गया। वहां उसे तीन महिलाएं और एक आदमी मिला, जिन्होंने उसे कमरे में बंद कर लिया। महिलाओं

ने उसके कपड़े उतारने की कोशिश की, लेकिन उसने विरोध किया और शोर मचाया।

महिलाओं

ने उसे प्रीति नाम की महिला के साथ वीडियो बनाने के लिए मजबूर किया। कुलदीप ने कहा

कि उसने पैसे नहीं होने की बात कही, लेकिन उन्होंने उसकी जेब से 10,500 रुपये निकाल

लिए और उसके खाते से 14,500 रुपये गूगल पे के जरिए ट्रांसफर करवा लिए। किसी तरह वह

वहां से निकलकर घर आ गया।

इसके

बाद भी उसे धमकी भरे फोन आते रहे और और रुपये मांगने लगे। कुलदीप ने डरते-डरते अपनी

पत्नी को सारी बात बताई। 18 जुलाई को उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। सोनीपत

सिटी थाना के जांच अधिकारी एएसआई बृजपाल ने बताया कि पुलिस ने कुलदीप की शिकायत पर

तीन महिलाओं और एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही

है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story