हिसार : माकपा ने कामरेड रोहताश राजली को बनाया बरवाला विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : माकपा ने कामरेड रोहताश राजली को बनाया बरवाला विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार


जिला कमेटी ने प्रस्ताव पास करके राज्य कमेटी को अनुमोदन के लिए भेजा

हिसार, 21 अगस्त (हि.स.)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कामरेड रोहताश राजली को बरवाला विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी ने रोहताश राजली की उम्मीदवारी का प्रस्ताव पास करके राज्य कमेटी के पास अनुमोदन के लिए भेजा है।

इससे पहले माकपा जिला कमेटी की बैठक कामरेड सुखबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें कामरेड रोहतास राजली को उम्मीदवार बनाने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए कामरेड सुरेंद्र मलिक ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सीपीआई (एम) जनता के समक्ष उभर रही समस्याओं के खिलाफ चल रहे जनसंघर्षों को नीतियों के साथ जोड़ते हुए वामपंथी-जनवादी विकल्प को अपने अभियान की मुख्य धार बनाएगी। भाजपा सरकार द्वारा घोषित लोक लुभावनी रियायतें मतदाताओं को खुश करने के लिए मात्र चुनावी हथकंडा हैं, जिससे मतदाताओं को धोखा देने के अलावा कोई खास मदद नहीं मिलने वाली है।

पार्टी जिला सचिव दिनेश सिवाच ने कहा कि इस चुनाव में पार्टी वैकल्पिक नीतियों को लेकर मैदान में आएगी और राज्य और राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों के अलावा स्थानीय स्तर की जनसमस्याओं को आधार बनाकर लोगों के बीच जाएगी। उन्होंने कहा कि विभिन्न जिला कमेटी की ओर से उम्मीदवार का प्रस्ताव 25 अगस्त को रोहतक में होने वाली राज्य कमेटी मीटिंग में रखेंगे। जिला सचिव दिनेश सिवाच ने कहा कि बरवाला हलके के अलावा अन्य क्षेत्रों में चुनाव लड़ने एवं प्रत्याशियों के बारे में व्यापक विचार विमर्श के बाद जल्द ही घोषणा की जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story