हिसार: राष्ट्रीय ग्राहक दिवस पर असली व मिलावटी दूध का अंतर समझा किया जागरूक
जागरूकता अभियान चलाकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने उपभोक्ताओं को दी जानकारी
हिसार, 25 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय ग्राहक दिवस पर सोमवार को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने अभियान चलाकर उपभोक्ताओं को मिलावटी व नकली उत्पादों की विस्तृत जानकारी दी। पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में चलाए गए इस अभियान का शुभारंभ सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संचालक कमल सर्राफ व स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय प्रचार प्रमुख अनिल गोयल ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राहक पंचायत के प्रांत अध्यक्ष नवीन जैन ने की।
विभाग संचालक कमल सर्राफ ने राष्ट्रीय ग्राहक दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि हर इंसान किसी न किसी रूप में ग्राहक है। वर्तमान समय में ग्राहक जमाखोरी, मिलावट, कालाबाजारी व कम नापतोल जैसी समस्याओं से घिरा हुआ है। ग्राहक यदि संगठित रहता है तो इन समस्याओं से निजात पा सकता है। उन्होंने ग्राहक के अधिकारों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। नवीन जैन ने दूध में मिलावट पहचानने के तरीके भी ग्राहकों को बताए। प्रयोग करके उन्होंने उपभोक्ताओं को दूध की मिलावट पहचानने के उपाय भी समझाए। उन्होंने बताया कि आरटीआई के अंतर्गत ग्राहकों उत्पाद के संदर्भ में जानकारी प्राप्त करने का अधिकार है।
इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की हिसार इकाई के अध्यक्ष लोकेश असीजा ने बताया कि ग्राहक चाहे तो वह हर उत्पाद की जानकारी प्राप्त कर सकता है। संगठन मंत्री सुमित सैनी ने ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में ग्राहकों को जागरूक किया। इस दौरान 570 ग्राहकों ने अभियान में हिस्सा लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की कार्यशैली की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान मीनू जैन, अलका, विपिन, डॉ. अरविंद मलिक, डॉ. सुरेंद्र, मक्खन लाल, मोहन गौतम, निर्मला, अमित शर्मा, कृष्ण कुमार, प्रियंका व राजेश सहित काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।