हिसार : अखिल भारतीय सेवा संघ के सदस्यों ने बनाई सेवा कार्यों की रुपरेखा

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : अखिल भारतीय सेवा संघ के सदस्यों ने बनाई सेवा कार्यों की रुपरेखा


हिसार, 14 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय सेवा संघ के सदस्यों ने आगामी समय में अनेक सेवा कार्य शुरू करने की योजना बनाई है। इसके साथ ही पदाधिकारियों ने पूर्व में किए गए कार्यों की समीक्षा भी की है।

इस संबंध संस्था ने रविवार को बैठक की। संस्था के प्रधान सुमित मित्तल ने बताया कि बैठक में अब तक किए जा चुके सेवा कार्यों के बारे में बताया गया और फिर भविष्य में किए जाने वाले सेवा कार्यों जैसे पौधारोपण, ब्लड कैंप, मेडिकल कैंप, बॉडी चैकअप कैंप आदि पर विचार विमर्श किया गया। प्रांतीय महासचिव विनोद धवन और प्रांतीय संरक्षक डॉ. योगेश बिदानी ने बताया कि अनेक प्रकार के सेवा कार्य करना ही संस्था का उद्देश्य है। बैठक की शुरुआत वंदे मातरम गीत और समाप्ति राष्ट्रीय गान से की गई।

बैठक में शाखा अध्यक्ष सुमित मित्तल, सचिव संजीव राजपाल, कोषाध्यक्ष सुशील गोयल, डॉ. योगेश बिदानी, विनोद धवन, संदीप भाटिया, रामचंद्र गुप्ता, राजेंद्र अग्रवाल, जतिन वधवा, विनोद वर्मा, विनोद सोनी, दीपक गर्ग, नरेंद्र ढुल, रंजीव राजपाल, गुलशन कथूरिया, गौरव भाटिया, राजेश गर्ग, रवि, गौरव कथूरिया, विकास लाहौरिया, अशोक सरदाना, यशपाल अरोड़ा, ऋषिराज बुड़ाकिया, रमेश खुराना, रजनीश चांदना आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story