हिसार : अमीशी गुप्ता ने अयोध्या मंदिर व भगवान गणेश की अनूठी पेंटिंग कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

हिसार : अमीशी गुप्ता ने अयोध्या मंदिर व भगवान गणेश की अनूठी पेंटिंग कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : अमीशी गुप्ता ने अयोध्या मंदिर व भगवान गणेश की अनूठी पेंटिंग कर बनाया विश्व रिकॉर्ड


हिसार, 24 मई (हि.स.)। हिसार की रहने वाली अमीशी गुप्ता ने मात्र पंद्रह वर्ष की आयु में कला और शिल्प की श्रेणी में एक असाधारण उपलब्धि हासिल की है। अमीशी ने ऐक्रेलिक पेंट और स्वर्णपत्र का उपयोग करके अयोध्या मंदिर की 12 फुट गुणा 25 फुट की पेंटिंग और भगवान गणेश की 1 सेमी गुणा 1 सेमी की विस्तृत पेंटिंग बनाने की उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए अमीशी का नाम आधिकारिक तौर पर इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉड्र्स में दर्ज किया गया है।

असाधारण प्रतिभा की धनी अमीशी गुप्ता की कला में बचपन से ही रुचि थी। वह सात साल की आयु से ही पेंटिंग बना रही है। उसने अपने हुनर को समय के साथ क्लासेस और वर्कशॉप से निखारा। अमीशी ने अपनी कला को राम मंदिर और गणेशजी की पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया और यह उपलब्धि हासिल की। यह उपलब्धि मस्तिष्क वैज्ञानिक डॉ. जीतेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में प्राप्त हुई। अमीशी गुप्ता को उनकी असाधारण प्रतिभा और समर्पण के लिए प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया हैं। यह प्रमाणपत्र कला के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि को देखते हुए प्रदान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story