फतेहाबाद: पिस्टल के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, केस दर्ज

फतेहाबाद: पिस्टल के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, केस दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: पिस्टल के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला, केस दर्ज


फतेहाबाद, 12 दिसंबर (हि.स.)। पिस्टल के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना दो लोगों को महंगा पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार थाना शहर टोहाना पुलिस की टीम एसआई रामपाल के नेतृत्व में गश्त पर थी, तो उन्हें सूचना मिली कि आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो चल रही है जिसमें दो व्यक्ति अपने हाथों में पिस्टल लिए हुए हैं और एक व्यक्ति कंधे पर बंदूक रखकर फायर करता हुआ दिखाया जा रहा है।

यह वीडियो टोहाना की बताई गई है। पुलिस ने जब दिए गए लिंक को खोलकर देखा तो एक वीडियो मिली जिसमें फायर करने वाले व्यक्ति का फोटो व विकास लाम्बा बडौदा बैंक लिखा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, इसमें विकास लाम्बा सरेआम फायरिंग कर रहा है। विकास व उसका साथी अपने हाथों में हथियार लिए हुए प्रदर्शन व हवाई फायर कर रहा है, जिस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इस बारे में जांच अधिकारी एसआई रामपाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story