हिसार : महाराजा अग्रसेन जी ने गरीबों को ऊंचा उठाते हुए एक ईंट एक मुद्रा देने का नियम बनाया : बजरंग गर्ग

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : महाराजा अग्रसेन जी ने गरीबों को ऊंचा उठाते हुए एक ईंट एक मुद्रा देने का नियम बनाया : बजरंग गर्ग


कन्हैया मित्तल को अग्रोहा धाम का मुख्य सलाहकार बनाने की घोषणा

हिसार, 16 अगस्त (हि.स.)। अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि महाराजा अग्रसेन जी का यह संदेश एक रहेगा भारत देश को लेकर आज देश का वैश्य समाज राष्ट्र व जनता की सेवा में लगा हुआ है। अग्रोहा महाराजा अग्रसेन जी की राजधानी थी जहां पर महाराजा अग्रसेन जी ने गरीबों को ऊंचा उठाते हुए आपसी भाईचारे का संदेश दिया और हर जरूरतमंद की मदद की।

बजरंग गर्ग शुक्रवार को अग्रोहा धाम में भव्य भजन समारोह, हवन-पूजन, शक्ति सरोवर स्नान व भंडारे में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में भजन सम्राट कन्हैया मित्तल का सम्मान किया गया और कन्हैया मित्तल ने खाटू श्याम बाबा व महाराजा अग्रसेन जी पर गीत सुना कर भक्तों का मन मोह लिया। उन्होंने कहा कि हाराजा अग्रसेन जी की नगरी में जो भी गरीब व्यक्ति आता था उसका हर घर से एक ईंट व एक मुद्रा देने का नियम महाराजा अग्रसेन जी ने लागू किया। महाराजा अग्रसेन जी की उत्तम सोच थी कि गरीब व्यक्ति ईंट से रहने के लिए मकान बना लेगा और मुद्रा से व्यापार करके अपने परिवार का पालन पोषण कर लेगा। महाराजा अग्रसेन जी त्याग व बलिदान की मूर्ति थे। बजरंग गर्ग ने भजन सम्राट कन्हैया मित्तल का अग्रोहा धाम पहुंचने पर तलवार, पगड़ी, शाॅल और महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा भेंट करके किया। कन्हैया मित्तल ने खाटू श्याम वाले बाबा रिंग्स के उस मोड पर, गजब मेरे खाटू वाले-गजब तारे ठाठ निराले, हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है आदि भजनों पर भक्त काफी देर तक नाचते रहे। बजरंग गर्ग ने अग्रोहा धाम की टीम से विचार करके कन्हैया मित्तल को अग्रोहा धाम में राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार बनने की घोषणा की और अग्रोहा धाम में विकास व वैश्य समाज को ज्यादा से ज्यादा अग्रोहा धाम से जोड़ने की जिम्मेदारी लगाई।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story