सिरसा: विधायक नैना चौटाला ने डबवाली हलके में किया जनसंपर्क
सिरसा,28 अगस्त (हि.स.)। बाढड़ा की विधायक नैना सिंह चौटाला ने बुधवार को डबवाली हलके के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान अनेक परिवारों ने विधायक नैना सिंह चौटाला के नेतृत्व में जननायक जनता पार्टी में अपनी आस्था व्यक्त की।
गांव रिसालियाखेड़ा, रामगढ़, बिज्जुवाली व गोदिकां में जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव रिसालियाखेड़ा में नौरंग वर्मा, सतबीर पारीख, नरेंद्र वर्मा, प्रकाश पारीख, सुरजाराम सीलग, भीम सोनी, संतोष सीलग व राधेश्याम मिस्त्री तथा गांव बिज्जुवाली में रामचंद्र कैथ, मरीराम बीरट तथा गांव गोदिकां में सुरेंद्र बिस्सु, महावीर व मलकीत मुंदलिया परिवार सहित जेजेपी परिवार का हिस्सा बने। इस अवसर पर विधायक नैना सिंह चौटाला ने जेजेपी में शामिल होने वाले सभी परिवारों के सदस्यों को पार्टी चिह्न का पटका पहनाकर उनका सम्मान किया। वहीं गांव रामगढ़ स्थित गौशाला प्रबंधन ने चुनाव आचार संहिता से पूर्व जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला द्वारा गौशाला को भेंट किए गए ट्रेक्टर के लिए विधायक नैना चौटाला का आभार जताया। इस जनसंपर्क अभियान में उनके साथ जेजेपी की वरिष्ठ नेत्री सरोज डूडी, अबूबशहर के सरपंच भीम सहारण, रूकमा सिहाग, युवा जेजेपी के जिला प्रेस प्रवक्ता नितिन टांडी, कल्पना झोरड़, दलीप पारीक, सरपंच संदीप बिढासरा, ब्लॉक समिति मेंबर सतबीर मइया, जसबीर नैन, अजीत गोदारा, हनुमान वर्मा, महेंद्र सुथार, रामगढ़ के सरपंच विनोद सुथार, संदीप मेहता, भरत डूडी, रविंद्र पारीक आदि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।