कैथल: नगर परिषद की बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था पर पार्षदों ने जताई नाराजगी
शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर परिषद की मीटिंग में पार्षदों का हंगामा, सफाई सर्वेक्षण में पिछड़ने से नाराज थे पार्षद
नगर परिषद की मीटिंग में प्रताप गेट में श्री राम पार्क बनाने का प्रस्ताव पास, वार्ड नंबर 13 में स्कूल बनाने के लिए नगर परिषद ने दी जमीन
कैथल,18 जनवरी (हि.स.)। गुरुवार को हुई नगर परिषद की बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था का मुद्दा छाया रहा। वार्डों की सफाई को लेकर अधिकतर पार्षद नाराज रहे और उन्होंने अपना एतराज जताया। पार्षदों की नाराजगी को देख सेनेटरी इंस्पेक्टर ने हर पार्षद से मिलकर उसके वार्ड की सफाई व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया। गुरुवार को नगर परिषद चेयरपर्सन की अध्यक्षता में हुई बैठक में विचार के लिए साथ मुद्दे रखे गए थे।
बैठक शुरू होने के बाद वार्ड नंबर 3 की पार्षद सोनिया ने शहर की सफाई व्यवस्था का मुद्दा उठाया। उनका कहना था कि नगर परिषद के कार्यालय के आगे ही सबसे अधिक गंदगी रहती है। ऐसे में शहर की सफाई रामभरों से चल रही है। वार्ड नंबर 11 की पार्षद सुशील का कहना था कि मुख्य सेनेटरी इंस्पेक्टर की बात कोई सफाई दरोगा मानता ही नहीं। ऐसे में शहर की और उनके वार्ड की सफाई नहीं हो रही। हर जगह गंद फैला है। वार्ड नंबर 7 के पार्षद विजय और वार्ड नंबर 31 के पार्षद विकास ने भी उनके वार्ड में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल बताया।
पार्षदों को साथ लेकर होगा कॉलोनियों को वैध करने का सर्वेक्षण, स्कूल के लिए दी 2000 गज जमीन
बैठक में प्रस्ताव पास किया गया कि शहर की अवैध कॉलोनी को वैध करने के लिए वहां के पार्षदों को साथ लेकर दोबारा सर्वेक्षण किया जाएगा। बैठक में वार्ड नंबर 31 में स्कूल के लिए 2000 गज जगह देने का भी प्रस्ताव पास किया गया। नगर से परिषद की बैठक में प्रताप गेट में श्री राम पार्क बनाने का भी प्रस्ताव पास किया गया। सिटी स्क्वायर में हिंदुस्तान पेट्रोल पंप के लिए स्थान देने के मामले को विचाराधीन रखा गया है। वाल्मीकि समुदाय केंद्र को किसी समिति कोदेने के मामले पर पार्षदों ने असहमति जताई और उसे नगर परिषद की देखरेख में ही रखने पर जोर दिया। सिटी स्क्वेयर के के निर्माण कार्य पर कई पार्षदों ने एतराज जाहिर किया। पार्षद मोहन शर्मा ने कहा कि सीटी स्क्वायर बनाने वाले ठेकेदार को बार-बार काम बंद करने के बावजूद पेमेंट कर दी गई है। उसने प्रदेश में 140 जगह काम ले रखा है। कई विभागों ने उसे ब्लैक लिस्ट भी कर रखा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।