हिसार: शोध गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लुवास ने इंडोवेक्स के साथ किया करार

हिसार: शोध गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लुवास ने इंडोवेक्स के साथ किया करार
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: शोध गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लुवास ने इंडोवेक्स के साथ किया करार


हिसार, 22 दिसंबर (हि.स.)। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में इंडोवेक्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ शोध गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर मानव संसाधन एवं प्रबंधन निदेशक डॉ. राजेश खुराना ने कुलपति सचिवालय में समझौता पत्र हस्ताक्षर समारोह के मौके पर उपस्थित कुलपति और इंडोवेक्स प्राइवेट लिमिटेड की टीम का स्वागत किया।

समझौता पत्र पर लुवास की ओर से अनुसंधान निदेशक डॉ. नरेश जिंदल और इंडोवेक्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से रेजिडेंट डायरेक्टर अरुण तिवारी ने हस्ताक्षर किए। स्नातकोत्तर अधिष्ठाता और मानव संसाधन एवं प्रबन्धन निदेशक ने तथा इंडोवेक्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से विभागाध्यक्ष, आर एंड डी और विभागाध्यक्ष, एसएंडटी ने भी इस समझौता पत्र पर पर हस्ताक्षर किए।

कुलपति ने इस अवसर पर कहा कि यह समझौता पोल्ट्री स्वास्थ्य की रक्षा, छात्रों व किसानों के मार्गदर्शन में नए उत्पादों और प्रौद्योगिकियों के अनुसंधान और विकास के लिए दोनों संस्थानों के पारस्परिक हित के क्षेत्र में सहयोग के लिए स्थापित किया गया है। इस समझौते के तहत दोनों संस्थानों के आपसी सहयोग से उत्पन्न प्रौद्योगिकियों के व्यावसायीकरण से उत्पन्न बौद्धिक संपदा, अनुसंधान प्रकाशन और लाभ का संयुक्त स्वामित्व लुवास विश्वविद्यालय हिसार और इंडोवेक्स प्राइवेट लिमिटेड, सीसवाला, हिसार के पास होगा।

यह एमओयू दोनों पक्षों द्वारा हस्ताक्षर किए जाने की तारीख से प्रभावी होगा और पांच साल तक या रद्द होने तक वैध रहेगा। लुवास विश्वविद्यालय ने एक समझौता मेसर्स ब्रुक हॉस्पिटल फॉर एनिमल्स, दिल्ली के साथ भी किया गया है। इससे समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, जिसके पास कामकाजी घोड़े हैं, की आजीविका में सतत विकास और सुधार होगा। लुवास के अनुसंधान निदेशक डॉ. नरेश जिंदल ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों का धन्यवाद किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story