सोनीपत: लिव इन रिलेशन में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी

सोनीपत: लिव इन रिलेशन में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: लिव इन रिलेशन में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी


सोनीपत, 17 दिसंबर (हि.स.)। कुंडली में लिव इन रिलेशन में रह रही युवती की उसके प्रेमी ने ही रविवार को हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह फरार हो गया। पता लगने पर पड़ोस में रह रहे लोगों ने सुबह मकान मालिक व पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

भिवानी के गांव लुहारी निवासी अनिल कुंडली औद्योगिक क्षेत्र स्थित मोबाइल चार्जर बनाने वाली कंपनी में काम करता है। वह कुंडली निवासी प्रताप सिंह के घर में किराये पर रहता है। उनकी प्रेमिका मूलरूप से यूपी के जिला हाथरस के गांव केरल निवासी पूजा लिव इन रिलेशन में रह रही थी। पूजा भी कुंडली औद्योगिक क्षेत्र की फैक्टरी में नौकरी करती थी। रविवार की सुबह दोनों में झगड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि अनिल ने चुनरी से गला दबाकर हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया है।

पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान पर हत्या का केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस अनिल की तलाश संभवित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस जांच में सामने आया है कि अनिल अविवाहित था। वहीं पूजा विवाहिता थी। पूजा ने वर्ष 2021 में अपने पति को छोड़ दिया था। अब करीब एक से डेढ़ साल से वह अनिल के साथ ही लिव इन रिलेशन में रह रही थी।

कुंडली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ऋषिकांत ने बताया कि कुंडली में लिव इन रिलेशन में रह रही महिला की गला दबाकर हत्या की गई। हत्या का आरोप उसके साथ रह रहे युवक पर लगा है। हत्या का केस दर्ज किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story