सिरसा में शादीशुदा प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

WhatsApp Channel Join Now

सिरसा, 07 जनवरी (हि.स.)। सिरसा जिले के कालांवाली क्षेत्र में एक प्रेमी जोड़े ने रेल के नीचे कटकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सिरसा के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया, जहां युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि महिला की कुछ देर बाद मौत हो गई। पुलिस के अनुसार घटना बुधवार तडक़े करीब पौन तीन बजे की है।

दोनों कालांवाली के निकट बठिंडा से सिरसा आ रही जम्मू-कटड़ा ट्रेन के नीचे आकर जान देने की कोशिश की। सूचना मिलने परे रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंची। सहारा क्लब के सदस्यों ने एंबुलेंस से दोनों को सिरसा के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि दोनों शादीशुदा थे और दोनों के बच्चे भी हैं। मृतक व्यक्ति की पहचान खतरावां निवासी मनप्रीत के रूप में हुई और वह एक फैक्ट्री में काम करता था। मनप्रीत के तीन बच्चे हैं। जबकि महिला शादीशुदा थी और वह अपने पति से अलग रही रही थी। महिला की शादी लगभग पांच साल पहले जिले के गांव पक्का शहीदा में हुई थी, जिससे उनके दो बच्चे हैं।

कुछ समय से महिला मनप्रीत के सपंर्क में थी और उसी के साथ रह रही थी। पति से अभी उसका तलाक नहीं हुआ था। मनप्रीत के साथ रहने से महिला के मायके वालों ने भी उससे दूरी बना रखी थी। पुलिस के अनुसार दोनों मंगलवार रात को कालांवाली रेलवे स्टेशन के निकट पुल के पास पहुंचे और पौने तीन बजे बठिंडा से सिरसा की ओर आ रही रेलगाड़ी के नीचे आ गए। फिलहाल दोनों शवों को सिरसा नागरिक अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवाया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

Share this story