सोनीपत: जनता जनार्दन के आशीर्वाद से खिलेगा कमल: निखिल मदान
सोनीपत, 24 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा सोनीपत से भाजपा उम्मीदवार निखिल मदान ने कहा कि
सोनीपत में भारतीय जनता पार्टी लगातार मजबूत हो रही है। उन्हें लगातार जनता जनार्दन
का आशीर्वाद मिल रहा है। जनता के आशीर्वाद से कमल खिलेगा।
भाजपा उम्मीदवार निखिल मदान मंगलवार को शहर के बस स्टैंड पर
स्थित आंबेडकर पार्क में पहुंचे और बाबा साहब को नमन करके उन्होंने डोर टू डोर अभियान
की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने बस स्टैंड से सुभाष चौक तक पदयात्रा कर व्यापारियों
से जन समर्थन माँगा। इस दौरान विभिन्न मार्किट एसोसिएशन के प्रधानों और सदस्यों ने
निखिल मदान का ढोल नगाड़ों और फूल मालाओं से स्वागत किया। निखिल मदान ने नेताजी सुभाष
चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया और वहां मौजूद आमजन से वोटों
की अपील की।
8 मरला एकता पार्क, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, देवडू रोड, देव
नगर, विशाल नगर,जटवाड़ा, आदर्श नगर और जीवन नगर में आयोजित जनसभाओं में कहा कि विधानसभा
चुनावों में कांग्रेस का कोई झूठ चलने वाला नहीं है। वो सभी सोनीपत वासियों से अनुरोध
करते हैं कि आने वाली 5 अक्तूबर को ईवीएम पर दो नंबर के सामनेकमल काबटन दबाकर सोनीपत को आगे ले जाने के लिए मतदान करें। जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा,
पूर्व मंत्री अनिल ठक्कर, मंडल अध्यक्ष नरेश वर्मा, रवींद्र दिलावर, किरण बाला, सुशील
स्याल, विनोद गुप्ता, नवीन तनेजा, शशि कांत भारद्वाज, संजय सेहरा आदि लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।