फतेहाबाद: घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर लगाकर पैसे कमाने के लालच में 13 लाख गंवाए
फतेहाबाद, 29 नवंबर (हि.स.)। घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर लगाकर पैसे कमाने के लालच में एक कर्मचारी 13 लाख रुपये गंवा बैठा। इस पर उसने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दी।
इस मामले में बुधवार को साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने आरोपी सृष्टि सैन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस बारे पुलिस को दी शिकायत में गांव भिरड़ाना निवासी सुरजीत सिंह ने कहा है कि वह हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड हरियाणा में बतौर ड्राइवर के पद पर नियुक्त है और उसकी रतिया मार्किट कमेटी में ड्यूटी है। 10 जून 2023 को उसके टेलीग्राम पर सृष्टि सैन के नाम से घर बैठे जॉब करके पैसे कमाने बारे मैसेज आया।
इसके बाद उसकी सृष्टि सैन से टेलीग्राम पर ही बातचीत शुरू हो गई। उसने उसे उबर कम्पनी में घर बैठे काम करके रुपये कमाने बारे बताया और कहा कि इस कम्पनी में उसका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और उसे घर बैठे-बैठे फूड का आर्डर लगाना है, जिससे उसके वॉलेट में से पैसे कट जाएंगे और बाद में कमीशन सहित उसके वॉलेट में पैसे वापस आ जाएंगे।
इसकी ट्रेनिंग के लिए उसे पहले डेमो वॉलेट दिया जाएगा, जिसमें उसे आर्डर लगाना सीखाया जाएगा और उससे उसे कुछ कमाई भी होगी। सुरजीत ने कहा कि सृष्टि की बातों में आकर उसने हां कर दी। इसके बाद उसे एक लिंक भेजा गया जिस पर उसने अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया। रजिस्ट्रेशन के बाद उसे डेमो वॉलेट में 11 हजार रुपये दिखने लगे। उस दिन उसने कहे अनुसार आर्डर लगाए तो उसे 900 रुपये की कमाई हुई। उसने यह राशि अपने खाते में जमा कर ली।
इसके बाद उसे सृष्टि के कहे अनुसार उसके दिए खाते में 11 हजार जमा करवा दिए जिसके उसके वॉलेट में शो होने लगे। उस दिन उसने कुछ आर्डर लगाए जिससे उसके वॉलेट में 8100 रुपये की कमाई शो होने लगी लेकिन इसके बाद उसकी कमाई माइनस 65651 शो होने लगी और उसके वॉलेट में 2 लाख 21 हजार 450 रुपये की राशि ऑन होल्ड दिखाई देने लगी।
जब उसने सृष्टि से बात की तो उसने कहा कि उसे माइन्स वाली राशि भरनी होगी जिससे उसका कमाया कमीशन व जमा करवाई गई राशि दोबारा उसके वालेट में आ जाएगी। इस पर उसने यह राशि जमा करवा दी।
सुरजीत ने आरोप लगाया कि सृष्टि के कहे अनुसार वह अलग-अलग खातों में माइन्स हुई राशि डालता रहा। इस तरह उसने 11 जून से 27 जून तक कुल 13 लाख 21 हजार 383 रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसे वॉलेट में 19 लाख शो होने लगे। जब उसने यह राशि निकालने लगा तो उसके वॉलेट में जीरो बैलेंस दिखने लगा।
इस पर उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। इस पर उसने नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दी। इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने आरोपी सृष्टि सैन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।