हिसार: श्री तिरुपति धाम में धूमधाम से निकली भगवान तिरुपति की सवारी
होली महोत्सव के लिए सजने लगा श्री तिरुपति बालाजी धाम
हिसार, 19 मार्च (हि.स.)। श्री तिरुपति बालाजी धाम में भगवान श्री तिरुपति जी की सवारी शोभा यात्रा मंगलवार को धूमधाम से निकाली गई। इस दौरान माता लक्ष्मी व भूदेवी भी पालकी में विराजमान रहे। श्रद्धालुओं ने श्री तिरुपति धाम के पूरे परिसर को जय श्रीमन्ननारायण, जय गोविंदा व जय भगवान वेंकटेश के जयघोष से गुंजायमान कर दिया।
भक्तों ने अपने हाथों से भगवान के रथ को खींचकर अपनी आस्था जताई। श्री तिरुपति धाम में 21 मार्च को होली महोत्सव की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। इस महोत्सव के लिए पूरे धाम को सजाया जा रहा है। इस महोत्सव में हिसार व अन्य क्षेत्रों से काफी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। महोत्सव में बिना पानी की फूलों की होली खेली जाएगी। सायंकाल भजन संध्या का आयोजन होगा। प्रसिद्ध भजन गायिका निशा दीदी व उनकी मंडली भजन संध्या के दौरान भजनों के माध्यम से देवी-देवताओं का गुणगान करते हुए होली का रंग जमाएंगी। इस दौरान श्रद्धालुओं पर इत्र की वर्षा भी की जाएगी। 21 मार्च को सायं 4 बजे शुरू होने वाले होली महोत्सव के लिए फूलों का विशेष प्रबंध किया जा रहा है। होली महोत्सव में शिरकत करने वाले श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था भी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।